नेशनल रिपॉज़टरी फॉर फिश सेल लाइन्स (एनआरएफसी)
एनआरएफसी में मत्स्य प्रजाती से 50 सेल लाइन हैं एवं इन सेल लाइनों को शोधकर्ताओं को उनके कार्यक्रमों हेतु उपलब्ध कराया गया है। एनएफआरसी भी विभिन्न शोधकर्ताओं द्वारा सृजित मत्स्य मूल की सेल लाइनों को जमा करता है। मटीरियल ट्रांसफर अनुबंध के माध्यम से सेल लाइनों का एक्सचेंज किया जाता है।