मेन्यू

हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग फैसिलिटी (एचपीसी)

हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग फैसिलिटी (एचपीसी)


एनएआईपी पोषित उप परियोजना शीर्षक आईसीएआर में नेशनल एग्रीकल्चरल बायोइंफॉर्मेटिक्स ग्रिड (एनएबीजी) की स्थापना के तहत जलीय जानवरों हेतु एएसएचएए, द एड्वएएसएचएए, द एड्वांस्ड सुपरकंप्यूटिंग हब की स्थापना राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ में करी गई। यह कंप्यूटेशनल बॉयोलॉजी एवं बॉयोइंफॉर्मेटिक्स हेतु हब है, जो फिशरीज़ डोमेन में फ्रंटियर बॉयोटेक्नोलॉजीकिल रिसर्च को सहायता प्रदान करता है। इसमे उच्च प्रदर्शन प्रणाली, संयुक्त नेटवर्क एवं समानांतर फाइल प्रणाली आधारित संग्रहण सम्मिलित है। इसके बाद इस उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणाली में लिनक्स एवं विंडो आधारित क्लस्टर के हाइब्रिड हार्डवेयर आर्किटेक्चर शामिल है अर्थात वर्कस्टेशन हेतु एचपीसी सिस्टम एवं विंडो 7 हेतु रेड हैट लिनक्स ऑपरेटिंग एन्वायरमेंट। आईसीएआर के सात मत्स्य अनुसंधान स्टेशनों के साथ लिंक बनाया गया है जिससे फिशरीज़ डोमेन में ओमिक्स सूचना एवं जानकारी की दूरी को पूरा करने में मदद मिलेगी। आशा फिशरीज़ में मॉलीक्यूलर अनुसंधान हेतु नए विस्टा खोलेगा जिसमे बेहतर किस्मों/स्ट्रेनों के एक्वाकल्चर उत्पादन एवं विकास को बढ़ावा देने हेतु जेनोमिक्स, ट्रांसक्रिप्टोमिक्स, प्रोटियोमिक्स एवं मेटाबॉलोमिक्स सम्मिलत है।

हार्डवेयर कंफीग्रेशन: 16 एचपीसी कंप्यूट नोड (लिनक्स आधारित क्लस्टर हेतु)

प्रोसेसर : 2x इंटेल ज़ियोन प्रोसेसर X5675, 3.07Ghz एवं न्यूनतम 6 कोर/प्रोसेसर

क्षमता: 96 जीबी डीडीआर3 ईसीसी1333 MHz अपग्रेडेबल, 128 जीबी तक. (न्यूनतम 8 जीबी मॉड्यूल)

हार्ड डिस्क : सिंगल 146 जीबी 15के आरपीएम एसएएस एचडीडी. ओ.एस: 64 बिट रेड हैट इंटरप्राइस लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, असीमित यूजर लाइसेंस के साथ